Pages

Monday, 6 July 2015

** सरप्लस गेस्ट टीचर मामला **

** सरप्लस गेस्ट टीचर मामले पर हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा। 
** अन्य गेस्ट टीचर नियमित भर्ती तक करते रहेगे काम 
आज सीमा देवी के साथ गेस्ट के जितने भी मामले थे सभी इस आदेश के साथ डिस्पोज़ ऑफ कर दिए गए कि जब तक नियमित भर्ती नही होती तब तक सरप्लस को छोड़ कर बाकि सभी गेस्ट काम करते रहेंगे आज हाई कोर्ट ने सरकार को कडी फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यह शोभा नहीं देता. सरकार लगातार समय निकालने की कोशिश कर रही है। जज ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें मामले की पूरी जानकारी है। समाचार पत्र व न्यूज चैनल वो भी देखते हैं। अब इस मामले में एक शब्द भी नही सुनुंगा. अगली तारीख पर फैसला सुना दिया जाएगा।
वहीं भर्ती के शेडयूल पर भी कडी फटकार लगाते हुए पूछा कि सरकार कब तक गेस्ट टीचर्स को बचाने की कोशिश करती रहेगी। जब advts. 28 जून को निकाली गयी तो अावेदन करने की तिथि दो महीने बाद क्यूं ? सरकार जल्द भर्ती प्रक्रिया पूरा करके योग्य लोगों को नौकरी दे, तब तक बच्चों की पढाई खराब ना हो इसलिए गेस्ट टीचर्स की सेवा ली जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.