Pages

Friday, 28 August 2015

फिर शिक्षक दिवस पर छात्रों से रूबरू होंगे पीएम

सिरसा : एक बार फिर इस शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर सहित हरियाणा के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। साथ ही 4 सितंबर को रेडियो, एजुसेट व टीवी पर प्रसारण के माध्यम से देश के कर्णधारों को पीएम संबोधित करेंगे। 
वहीं दिल्ली में होने वाले शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में हरियाणा से भी विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। पौने दो घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन एवं अन्य चैनलों पर भी किया जाएगा। उक्त पीएम का भाषण स्कूलों में विद्यार्थियों को सुनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र भेजा गया है। 
साथ ही उन्हें बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है। तमाम डीईओ को आदेश दिए गए है कि वे जिन स्कूलों में एजुसेट है, वहां एजुसेट के जरिये बच्चों को पीएम का भाषण सुनाएं। साथ ही जिन स्कूलों में एजुसेट की व्यवस्था नहीं है या फिर खराब पड़े है, वहां टेलीविजन या फिर रेडियो के जरिये प्रधानमंत्री के भाषण प्रसारण करवाए, ताकि विद्यार्थी उन्हें सुन सके।                                                                             dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.