Pages

Friday, 28 August 2015

शिक्षा विभाग के अफसर कर रहे उपेक्षित होगा, आंदोलन : हसला

पानीपत : हरियाणा स्कूल लेक्चरर्ज एसोसिएशन (हसला) ने प्रदेश सरकार पर लंबित मांगों के प्रति उपेक्षित रवैया अपनाने का आरोप लगाया। हसला के राज्य प्रधान दयानंद दलाल ने बताया कि पता ही नहीं चल पा रहा कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में आजकल द्विस्तरीय शिक्षा प्रणाली है या त्रिस्तरीय है। स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, जिसके चलते शिक्षकों, अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। 
विभिन्न योजनाओं के तहत समयानुसार बजट पारित किए जाने से हजारों प्राध्यापकों को समय पर वेतन तक नहीं मिल रहा। राज्य शिक्षक पुरस्कारों के लिए आमंत्रित किए जाने वाली प्रविष्टियों का अभी तक कोई अता-पता नहीं है। दलाल ने कहा कि यदि शिक्षा विभाग ने एक हफ्ते में सभी विसंगतियों को दूर करने के कदम नहीं उठाए तो आंदोलन होगा।                                                        db

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.