Pages

Friday, 21 August 2015

एचटेट : चार हजार उम्मीदवारों की फीस नहीं होगी रिफंड

भिवानी : प्रदेश के करीब चार हजार उम्मीदवारों ने फीस का भुगतान तो कर दिया पर ऑनलाइन कंफर्मेशन न करने की वजह से उनकी फीस जब्त हो गई। ये उम्मीदवार इन दिनों शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बोर्ड प्रशासन ने नियमों व बार बार सार्वजनिक सूचना देने के बावजूद कंफर्मेशन न करने की गलती करने की वजह से कोई आश्वासन नहीं दिया। सिरसा से दर्शन, पानीपत से अंकुश, करनाल से एकता, हांसी से रीतू, सोनीपत से संगीता, पानीपत से सेफाली, भिवानी से बिट्टू, धर्मेन्द्र, महेन्द्रगढ़ से संदीप व सिरसा से आए संजय ने बताया कि उन्होंने एचटेट के लिए समय पर आवेदन कर दिया था और फीस का भुगतान भी बैंक के माध्यम से कर दिया। लेकिन वे ऑनलाइन कंफर्मेशन नहीं कर पाए। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क कर एक मौका देने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। लेकिन अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इस संबंध में आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद भी दो बार मौका दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी किसी ने आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं की। इस कारण अब वे कुछ भी नहीं कर सकते हैं। बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि करीब 4 हजार उम्मीदवार आनलाइन कंफर्मेशन नहीं कर पाए।                                                                            dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.