Pages

Monday, 7 September 2015

अब मोबाइल से ही होगी बीएड प्रेक्टिकल परीक्षाओं की वीडियोग्राफी

रोहतक : एमडीयू से संबद्ध सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अब बीएड प्रेक्टिकल परीक्षाओं की वीडियोग्राफी मोबाइल से ही कराई जाएगी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने प्रेक्टिकल की डेटशीट जारी कर दी है। सेल्फ फाइनेंस कॉलेज एसोसिएशन इस फैसले पर संतुष्ट नहीं है। एमडीयू ने करीब दो माह पूर्व संबद्ध 290 कॉलेजों में बीएड प्रेक्टिकल परीक्षाओं की वीडियोग्राफी के आदेश जारी कर दिए थे। इसका खर्च भी कॉलेजों पर ही डाला गया था, जिसके विरोध में एसोसिएशन ने एमडीयू के खिलाफ हाईकोर्ट में केस दायर कर दिया था। 
करीब डेढ़ माह तक केस की कई तारीखों पर सुनवाई हुई और गत सप्ताह हाईकोर्ट ने परीक्षाओं से स्टे हटा दिया। हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे कि यूनिवर्सिटी प्रशासन परीक्षाएं करा सकता है। अगर जरूरी है तो प्रेक्टिकल परीक्षाओं की वीडियोग्राफी मोबाइल से की जा सकती है। इस आदेश के बाद अब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बीएड परीक्षाओं की डेटशीट जारी की है। यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, बीएड प्रेक्टिकल परीक्षाएं 9 सितंबर से एक अक्टूबर तक चलेगी। 
इसमें करीब 32 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। हालांकि अभी भी कॉलेज एसोसिएशन इस फैसले पर संतुष्ट नजर नहीं आ रहे।                                                        au

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.