Pages

Wednesday, 16 December 2015

अगले साल बंद होंगे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल

** निदेशक ने डीईओ व निजी स्कूलों को जारी किया पत्र
सिरसा : हरियाणा के गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने मान्यता के लिए एक और मौका दिया है। साथ ही कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अगले साल से हरियाणा में गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को बंद करने की चेतावनी भी दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक इस संबंध में निजी स्कूलों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में सूबे के तमाम शिक्षा अधिकारियों को गैर मान्यता प्राप्त स्कूल प्रबंधन को उनके रिकार्ड की जांच के लिए 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक मुख्यालय में पहुंचने के आदेश दिए है। पत्र के मिलते ही अधिकारियों ने उक्त जानकारी ऐसे निजी स्कूलों को दे दी है। पत्र में मुख्यालय में नहीं पहुंचने वाले स्कूल संचालकों को भविष्य में कोई और मौका न देने की जानकारी दी गई है। साथ ही उनकी अस्थाई अनुमति एवं संबद्धता नहीं दिए जाने के जानकारी भी दी दर्शाई गई है। बता दें सिरसा जिले में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की संख्या 82 है।
रिकार्ड करना होगा प्रस्तुत : 
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा का कहना है कि निजी स्कूलों को अगले साल से अस्थाई अनुमति एवं संबंद्धता नहीं मिलेगी। तय तिथि अनुसार स्कूलों को मुख्यालय में बुलाया गया है। यहां स्कूल प्रबंधकों को संबंद्धता संबंधी दस्तावेज रिकार्ड कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे। कमेटी ही उनकी मान्यता को लेकर निर्णय लेगी। कोर्ट के निर्देशानुसार अगले साल गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद कर दिए जाएंगे।                                                      dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.