Pages

Wednesday, 23 March 2016

सिखाया ए, बी, सी, डी.. पेपर दिया क, ख, ग. का

** प्राथमिक कक्षा परीक्षा में अंग्रेजी की जगह हिंदी माध्यम के पेपर थमाए
सिरसा : अनाज मंडी स्थित राजकीय मॉडल स्कूल की प्राथमिक विंग के विद्यार्थियों को अध्यापकों ने पूरे वर्ष अंग्रेजी माध्यम से ए, बी, सी, डी पढ़ाते रहे। विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी की जगह हंिदूी विषय का पेपर थमा दिया। शिक्षा विभाग ने पंचकुला से वार्षिक परीक्षा लेने के लिए विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम के प्रश्न पत्र भेज दिए। 
इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं। मॉडल स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा तक करीब 400 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। मॉडल स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से ही शिक्षा दी जाती है। वहीं स्कूल में प्रति माह होने वाले टेस्ट भी अंग्रेजी माध्यम से लिए जाते रहे हैं। अब स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को हंिदूी माध्यम के सभी विषय के प्रश्न पत्र दिए गये हैं। जिसको लेकर स्कूल के अध्यापक भी परेशान हैं। वहीं विद्यार्थियों को भी परीक्षा में देने में दिक्कते आ रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.