Pages

Tuesday, 31 May 2016

पूरक व सुधार परीक्षाओं के लिए 10 जून से कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परिणामों को लेकर असंतुष्ट व असफल विद्यार्थियों के लिए बोर्ड बीते वर्षो की तरह इस बार भी सुधार व पूरक परीक्षा आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं जुलाई में होंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक केके चौधरी के अनुसार पूरक (कम्पार्टमेंट) व सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षा में बैठने के इच्छुक आवेदकों को 10 जून से ऑनलाइन आवेदन का विकल्प उपलब्ध होगा। इच्छुक विद्यार्थी चाहे दसवीं के हों या फिर बारहवीं के 10 जून से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।                                                    dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.