Pages

Monday, 20 June 2016

लिपिक से अधीक्षक तक होगी पदोन्नति

चंडीगढ़ : हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) की शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास से हुई बातचीत में लिपिक से लेकर अधीक्षक तक के रिक्त पदों पर 15 दिनों में पदोन्नति करने पर सहमति बन गई है। हालांकि पंजाब के समान वेतनमान, वर्कलोड के आधार पर पदों की स्वीकृति तथा सहायक के पदों पर सीधी भर्ती में रोक संबंधी नीतिगत मामलों पर कोई सहमति नहीं बन पाई। हेमसा के राज्य प्रधान संदीप सांगवान व महासचिव कमलजीत बख्तवा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की पहले शिक्षा मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव और मौलिक शिक्षा निदेशक से मीटिंग हुई। उसके बाद 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बातचीत के लिए बुलाया। संगठन सचिव सतीश सेठी ने बताया कि लिपिक, सहायक आदि के रिक्त पदों पर काउंसलिंग द्वारा 15 दिनों में पदोन्नति करने का भरोसा दास ने दिलाया है।                                                         dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.