Pages

Tuesday, 28 June 2016

कुवि में रोल नंबर के लिए भटक रहे परीक्षार्थी


कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में गलती कर्मचारियों की ओर सजा भुगत रहे हैं परीक्षार्थी। कर्मचारियों ने समय पर काम नहीं कर बीएड के रोल नंबर नहीं भेजे तो सोमवार को बड़ी संख्या में परीक्षार्थी कुवि में पहुंच गए। भीड़ के कारण कर्मचारियों ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद कर्मचारी विद्यार्थियों के साथ अभद्रता करने लगे। कुछ कर्मचारियों ने तो छात्रों को दरवाजे पर रोककर गाली-गलौज तक की।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार को बीएड की परीक्षा का आयोजन होना है। बीएड शाखा की ओर से हजारों परीक्षार्थियों को रोल नंबर नहीं पहुंच पाए हैं। जिसके कारण परीक्षार्थी पिछले सप्ताह और सोमवार को अपने रोल नंबर लेने के लिए कुवि परीक्षा शाखा में आ रहे हैं। 
बीएड का रोलनंबर लेने आई कल्याणी, मुकेश कुमार, वंदना और पियूष ने बताया कि वे सुबह से कुवि कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। पहले तो परीक्षा शाखा में आने के लिए ही पास लेना होता है। वहीं उसके बाद बीएड शाखा में घुसने में ही कई घंटे लग गए। कर्मचारियों ने दरवाजा अंदर से बंद किया और केवल फार्म ही अंदर ले रहे थे। उन्होंने फार्म भरा था, कई घंटे की मशक्कत के बाद पता चला कि फार्म वहां तक पहुंचा ही नहीं। जिसके बाद उन्हें कह दिया गया कि वे फार्म भरकर लेकर आएं। वहीं कर्मचारियों से जब दरवाजा खोलने के लिए कहा जाता तो वे उनके साथ बदतमीजी कर रहे थे और कई बार तो गालियां तक दे रहे थे।
शिकायत के बाद कराया व्यवस्था को दुरुस्त
कुवि कुलसचिव डॉ. प्रवीण सैनी के निजी सहायक राजकुमार सरदाना ने बताया कि शिकायत के बाद व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया गया है। मौके पर कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि वे रोलनंबर जारी होने तक कार्यालय बंद नहीं करेंगे। इसके अलावा मुख्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अनिल गुप्ता ने स्वयं जाकर परीक्षार्थियों की लाइन लगवाई और वहां दो सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को तंग नहीं होने दिया जाएगा।                                                          dj 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.