Pages

2 साल से नहीं हुई परीक्षा, 10 हजार छात्राओं के भविष्य का सवाल : प्रदेशसंयोजक दीक्षा ने बताया कि सरकार ने 31 जुलाई को डेटशीट जारी करने की घोषणा की थी। जो अब तक जारी नहीं हुई। प्रदेश की करीब 10 हजार छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

Wednesday, 27 July 2016

मेडिकल की डिग्री लेने के बाद छात्रों को यह परीक्षा देनी होगी और इसे पास करने के बाद ही वे डॉक्टर बन सकेंगे। मेडिकल के जो छात्र इस परीक्षा में पास नहीं होंगे वे डॉक्टर नहीं बन पाएंगे।
जब भी हो सके अपनी सुविधा अनुसार एक पेड़ जरूर लगाएं, यह समाज के लिए आपकी व्यक्तिगत भागीदारी होगी।

*** 26 जुलाई- कारगिल विजय दिवस ***

"शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकि निशाँ होगा.."
मेरे कारगिल वीर शहीदों को शत-शत नमन ...

सातवाँ वेतन आयोग : 
सूत्रों के मुताबिक, सरकार एरियर्स को एक साथ 30:30:40 के रेश्यो में देने की तैयारी कर रही है। इसके तहत एरियर्स के टाेटल अमाउंट का 30% कैश देगी। 30% पीएफ में जमा करेगी और बचे 40% के लिए 10 साल का बॉन्ड देगी।

Wednesday, 20 July 2016

हरियाणा कैबिनेट का फैंसला :
हरियाणा सरकार ने राज्य द्वारा संचालित स्कूलों में कार्यरत गेस्ट टीचर्स को बड़ी राहत दी है। कैबिनेट ने निर्णय किया कि गेस्ट टीचर की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को अनुकंपा के आधार पर वित्तीय मदद दी जाएगी। सरकार ने गेस्ट टीचरों काे अनुबंध आधार पर कार्यरत व्यक्तियों सहित तदर्थ, दैनिक मजदूरी, अनुबंध आधार पर सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों कार्यरत व्यक्तियों के लिए लागू नीति में शामिल करने का फैसला किया है। इससे राजकीय स्कूलों में नियुक्त गेस्ट टीचर की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को तीन लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
हरियाणा : 1175 मास्टर(गणित विज्ञान सोशल स्टडीज) प्रोमोट होकर प्राध्यापक बने, साथियों को बहुत-२ बधाई, स्टेशन MIS पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद जारी होंगे....धन्यवाद I
click to check list :  

Tuesday, 12 July 2016

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद नई दिल्ली में सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करते अतिथि अध्यापक

"सुप्रीम कोर्ट ने न्याय दिया है। सरकार अब 3581 जल्द से जल्द नियुक्ति करवाकर बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई को बचाए। गेंद सरकार के पाले में आ गई है। सरकार अपने घोषणा पत्र में किया हुआ वादा पूरा करते हुए 15993 गेस्ट टीचरों को एक कलम से नियमित करे।"-- अजय लोहान, प्रदेश प्रवक्ता, गेस्ट टीचर यूनियन

Monday, 11 July 2016

MIS पोर्टल पर प्राध्यापकों द्वारा तबादले हेतु आप्शन भरने की तिथि को फिलहाल दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है, सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की "KEPT VACANCIES" अब आपके लिए पोर्टल पर ओपन रहेंगी , आपके पास अब भरने के लिए ज्यादा ऑप्शन रहेंगे। जिसने पहले ही भरकर फाइनल सबमिट कर दिया है वो भी उसमे एडिट करके अब अपने ऑप्शन दोबारा भर सकेंगे।
सभी गैस्ट टीचर्ज को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर बहुत बहुत बधाई...
** S.Court : सरप्लस गेस्ट को मिली बडी राहत ** 
** हाईकोर्ट के आदेश पर तुरन्त प्रभाव से लगाई रोक ।
** नियमित भर्ती होने तक सेवा में रखने के आदेश । सरकार को नोटिस ।
कोर्ट ने कहा है कि कर्मचारी जो 2005 मे लगें है यह उनका कया दोष है इन्होने कया गलत किया है,जो दोष है वह सरकार का है
BACK DOOR ENTRY का मामला भी खारीज कर दिया