** दूसरे चरण में 14 जुलाई से जेबीटी के तबादलों की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी
** आखिरी चरण में टीजीटी के तबादले होंगे
चंडीगढ़ : हरियाणा की शिक्षक तबादला नीति पर अमल शुरू हो गया है। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को तबादलों की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी। पहले चरण में पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) के तबादले होंगे। शिक्षकों को तबादलों के लिए 3-3 स्कूलों का विकल्प देना होगा। इसके लिए उनके पास 4 दिन हैं और वे 11 जुलाई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके सप्ताहभर में वेबसाइट पर ही तबादला सूची जारी होगी।
वहीं दूसरी ओर, इस ऑनलाइन तबादला नीति से सरकार के कई मंत्री और विधायक दुविधा में हैं। सरकार से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि मंत्रियों, विधायकों व पार्टी के नेताओं को यह डर सता रहा है कि अगर शिक्षकों के तबादले भी उनके कहने से नहीं होंगे तो वर्करों में नाराजगी बढ़ सकती है। लेकिन सीएम मनोहर लाल खट्टर के ‘हठयोग’ के सामने फिलहाल किसी की नहीं चली। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सीएम के सामने कुछ विधायकों ने यह मुद्दा उठाया था कि ऑनलाइन तबादलों से वर्करों में नाराजगी बढ़ सकती है। बताते हैं कि सीएम ने विधायकों की सुनने के बजाय अधिकारियों को नीति लागू करने के आदेश दिए। खबर तो यह भी है कि सीएम ने अपने ही नेताओं व विधायकों को कह दिया है कि नाराजगी होगी तो उसे बाद में देखेंगे। सबसे पहला काम तबादलों में पारदर्शिता लाना है, उसी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
रोचक बात यह है कि ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही सीएम ने अपने कार्यालय यानी सीएमओ में इसे लागू करवा दिया। रुटीन में 5 से 7 तबादलों के नोट सीएमओ से ही आते थे, लेकिन पिछले 2 महीनों से इन पर पूरी तरह रोक है। बताते हैं कि सीएम ने अपने अधिकारियों को कह दिया है कि जब ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो रही है तो शिक्षकों के तबादलों के लिए दस्ती नोट नहीं लिखे जाएंगे।
अधिकारियों को भी झटका
आमतौर पर जिला व उपमंडल मुख्यालय के स्कूलों और मुख्यालय से 5-7 किलोमीटर दूर के गांवों के स्कूलों में अधिकारियों व नेताओं की सिफारिशों से नियुक्तियां होती रही हैं। कई आईएएस, एचसीएस सहित दूसरे अधिकारी भी हैं, जिनकी पत्नी ‘कपल केस’ में शहरों में नियुक्त हैं। नयी तबादला नीति से इन्हें भी तगड़ा झटका लगने वाला है। कपल केस के मामले को नयी नीति में लगभग समाप्त ही कर दिया गया है।
जेबीटी का नंबर 14 से, 20 हजार शिक्षक होंगे इधर से उधर
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास के मुताबिक नयी शिक्षक तबादला नीति पर काम शुरू हो गया है। पहले चरण में पीजीटी के ऑनलाइन तबादले होंगे। दूसरे चरण में 14 जुलाई से जेबीटी के तबादलों की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी। उन्हें भी आवेदन के लिए 4 दिन का समय दिया जाएगा। आखिरी चरण में टीजीटी के तबादले होंगे। वहीं शिक्षा विभाग के सूत्रों का कहना है कि जुलाई के अाखिर तक करीब 20 हजार शिक्षकों को इधर से उधर किया जा सकता है। पांच वर्ष या इससे ज्यादा समय से एक ही स्कूल में जमे शिक्षकों का तबादला होना निश्चित है। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.