.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 7 July 2016

आईआईटी, जेईई और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की फ्री तैयारी कराएगा शिक्षा विभाग

** प्रवेश परीक्षा के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी होगी 
** परीक्षा के लिए दसवीं कक्षा के प्रथम सेमेस्टर में 70 प्रतिशत अंक जरूरी, प्रदेश से 100 का होगा चयन 
अम्बालासिटी : सरकार प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों से 100 मेधावी विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन कर आईआईटी, जेईई और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा की फ्री तैयारी करवाई जाएगी। इस विशेष कार्यक्रम को लेकर विद्यालय शिक्षा विभाग पंचकूला ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर विद्यालयों तक सूचना को पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इच्छुक विद्यार्थी 7 जुलाई शाम 5 बजे तक परीक्षा देने के लिए शिक्षा विभाग की बेवसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। चयनित विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देकर इन कोर्स में प्रवेश परीक्षा की फ्री तैयारी करवाई जाएगी। 
सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए मुफ्त ट्रेनिंग कार्य कम आरंभ किया है। अब विद्यार्थियों को निजी संस्थानों में कोचिंग में हजारों रुपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के 10वीं कक्षा के पहले सेमेस्टर में 70 प्रतिशत या इससे ज्यादा नंबर होने जरूरी है। तभी विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण के योग्य माना जाएगा। इसके पश्चात विद्यार्थी विभाग की डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कॉम लिंक पर जाकर संबंधित कोर्स की प्रवेश परीक्षा देने के लिए अपना पंजीकरण करवाना होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र की सूचना उनके द्वारा भरे गए प्रिंसिपल की ई-मेल पर भेज दी जाएगी। इसके बाद 9 जुलाई को सुबह 9 बजे पहुंचकर सेंटर अलॉट होने पर विद्यार्थी परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा में विद्यार्थियों से 9वीं और 10वीं के गणित और विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटाे आैर पहचान पत्र लेकर पहुंचे। 
"जेईई, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करवाने संबंधी पत्र आया है। सभी बीईओ को विद्यालयों में पत्र की जानकारी देने के लिए कहा गया है। विद्यालय ऑनलाइन फार्म भरकर प्रवेश परीक्षा में हिस्सा ले सकता है। चयन होने के बाद विद्यार्थी को फ्री तैयारी करवाई जाएगी।"-- उमाशर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, अम्बाला 
अगर किसी भी विद्यार्थी का 9 जुलाई को परीक्षा देने के बाद आईआईटी, जेईई, मेडिकल कॉलेज या अन्य इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए चयन हो जाता है तो उस विद्यार्थी की रेवाड़ी और गुड़गांव के राजकीय विद्यालयों में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी।                                                               db 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.