फतेहाबाद : गांव चंदड़कलां के सरकारी स्कूल में तैनात लेक्चरर एवं डीडीओ
मंगत राम को बीईओ के प्रति शिकायत थी। मंगतराम ने अपनी शिकायत न तो डीईओ दी
और न ही डायरेक्टर को, बल्कि सीधी सीएम ¨वडो में डाल दी। शिकायत की एक
प्रति डीसी को भेज दी। मंगत राम को उम्मीद थी कि शिकायत पर बीईओ के खिलाफ
कार्रवाई होगी। मगर अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए मंगत राम को ही
सवालों में घेर लिया है। डीईओ डॉ. यज्ञदत्त वर्मा ने मंगत राम को नोटिस
भेज कर कहा है कि उन्होंने सिविल सर्विसिज रूल्स का उल्लंघन किया है।
मंगत राम के पास चंदड़कलां स्कूल की डीडी पावर है। उनका विभागीय कामकाज को
लेकर बीईओ के साथ मतभेद चल रहा था। लेक्चरर मंगतराम को लगा कि बीईओ के
खिलाफ कार्रवाई बनती है। शायद विभाग के अधिकारी कार्रवाई न करें, इसलिए
सीधी सीएम ¨वडो में शिकायत कर दी।जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: गांव
चंदड़कलां के सरकारी स्कूल में तैनात लेक्चरर एवं डीडीओ मंगत राम को बीईओ
के प्रति शिकायत थी। मंगतराम ने अपनी शिकायत न तो डीईओ दी और न ही
डायरेक्टर को, बल्कि सीधी सीएम ¨वडो में डाल दी। शिकायत की एक प्रति डीसी
को भेज दी। मंगत राम को उम्मीद थी कि शिकायत पर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई
होगी। मगर अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए मंगत राम को ही सवालों
में घेर लिया है। डीईओ डॉ. यज्ञदत्त वर्मा ने मंगत राम को नोटिस भेज कर कहा
है कि उन्होंने सिविल सर्विसिज रूल्स का उल्लंघन किया है।
मंगत राम के
पास चंदड़कलां स्कूल की डीडी पावर है। उनका विभागीय कामकाज को लेकर बीईओ के
साथ मतभेद चल रहा था। लेक्चरर मंगतराम को लगा कि बीईओ के खिलाफ कार्रवाई
बनती है। शायद विभाग के अधिकारी कार्रवाई न करें, इसलिए सीधी सीएम ¨वडो में
शिकायत कर दी।
ईओ ने जारी डीकिया नोटिस
डीईओ डॉ. यज्ञदत्त वर्मा ने मंगत राम को
नोटिस भेजकर कहा है कि आपका यह कार्य सरकारी सेवक वाला नहीं है। आपने अपने
विभाग से संबंधित शिकायत को विभागीय अथोरिटी को भेजने की बजाय सीधा सीएम
¨वडो में भेज दिया। सीएम का नाम शिकायत भेजना अनुशासनहीनता को दर्शाता है।
यदि आपकी कोई शिकायत थी तो विभाग के अधिकारियों को बताते। सीएम को सीधे
शिकायत भेजकर आपने गर्वनमेंट इंपलायज कांटेक्ट रूल्ज, 1966 का उल्लंघन किया
है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.