Pages

Monday, 29 August 2016

मोबाइल एप बताएगा कितने दिन क्लास में पहुंची छात्र

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों में दाखिले से वंचित दिल्ली की छात्रओं को नॉन कोलिजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) का विकल्प उपलब्ध है। इन छात्रओं के बीच पढ़ाई के प्रति गंभीरता लाने और अभिभावकों की छात्रओं की सुरक्षा संबंधी चिंता को दूर करने के लिए एनसीडब्ल्यूईबी के श्री अरबिंदो कॉलेज ने पहल की है। रविवार को चलने वाले इस केंद्र में दाखिला लेने वाली करीब सवा चार सौ छात्रओं की हाजिरी का ब्योरा मोबाइल एप पर उपलब्ध होगा, जिसे हर माह अभिभावकों को भी भेजा जाएगा।1एनसीडब्ल्यूईबी के इस केंद्र के प्रभारी प्रो. हंसराज सुमन ने बताया कि छात्रओं की अध्ययन के प्रति गंभीरता और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की है। कई बार छात्रएं कक्षाओं में नहीं आती हैं और आती है तो बीच में ही चली जाती हैं। कोई अनहोनी होने पर अभिभावक विश्वविद्यालय पर ही सवाल खड़े कर देते हैं। प्रो. सुमन ने कहा कि अभिभावकों की इसी चिंता और छात्रओं के भविष्य को बचाने के लिए मोबाइल एप बनाया गया है। इसमें छात्रओं के अध्ययन और केंद्र से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी के साथ छात्रओं की हाजिरी का ब्योरा अभिभावकों को भेजा जाएगा।1प्रो. सुमन ने बताया कि रविवार को शिक्षकों की हुई बैठक में छात्रओं की हाजिरी, शिक्षकों के अध्यापन और अन्य गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई है। छात्रओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कुछ नई समितियां गठित की गईं।                                                      dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.