Pages

Sunday, 11 September 2016

मासिक रिपोर्ट कार्ड देख सकेंगे अभिभावक

** प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों की पीटीएम में उपलब्ध करवाई जाएगी रिपोर्ट
फतेहाबाद : शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभाग सरकारी स्कूलों में भी प्राइवेट स्कूलों की तरह नियम लागू करने जा रहा है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक हर महीने बच्चे की प्रोग्रेस रिपोर्ट देख सकेंगे। प्रोजेक्ट के तौर पर शिक्षा विभाग 9 वीं व 11 वीं कक्षा के छात्रों के लिए मासिक रिपोर्ट कार्ड लागू करने जा रहा है। जिसमें विद्यार्थी का रिजल्ट रिपोर्ट कार्ड में दर्ज किया जाएगा और पीटीएम ‘पैरेंट्स टीचर मीटिंग’ में अभिभावकों के सामने पेश किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को रिपोर्ट कार्ड मुद्रित करवाने के आदेश दिए हैं। जिसका सैंपल डाइट पंचकूला की ओर जारी किया गया है। मासिक टेस्ट के परिणाम को अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 9 वीं एंव 11 वीं कक्षा के लिए रिपोर्ट कार्ड का प्रावधान किया है। जिसकी वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की जा चुकी है। रिपोर्ट कार्ड को स्कूलों को अपने स्तर पर तैयार करवाना होगा। जिसके बाद रिपोर्ट कार्ड में पहले दो मासिक टेस्टों का रिजल्ट 30 सितम्बर तक दर्ज करना होगा। इस रिपोर्ट कार्ड को अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में पेश किया जाएगा। अब से पहले मासिक रिजल्ट की रिपोर्ट अभिभावकों को नहीं दी जाती थी। जिस कारण अभिभावकों को अपने बच्चे की प्रोग्रेस रिपोर्ट का पता नहीं चल पाता था। रिपोर्ट कार्ड में रिजल्ट दर्ज कर अभिभावकों के सामने पेश करने से पारदर्शिता भी सामने आएगी। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने पोर्टल पर रिजल्ट अपलोड न करने वाले प्रधानाचार्यो व मुख्याध्यापकों को फटकार लगाई है। मासिक टेस्टों के मूल्यांकन के बाद रिजल्ट एमटीएमएस सॉफ्टवेयर पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। जो कि एक गंभीर मामला है।
"मुख्यालय की तरफ से निर्देश मिले हैं जिसमें 9 वीं व 11 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों को रिजल्ट रिपोर्ट कार्ड में दिया जाना है। इस संबध में सभी बीईओ निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि तय समय में स्कूल प्राचार्य रिपोर्ट कार्ड मुद्रित करवा सकें।"-- दयानंद सिहाग, उप जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद                                                                                dj

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.