Pages

Sunday, 16 October 2016

रेशनेलाइजेशन को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला अध्यापक संघ

जींद : हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान वजीर सिंह के नेतृत्व में स्थानांतरण रेशनेलाइजेशन के मामले को लेकर शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से चंडीगढ़ मिला। 
राज्य संगठन सचिव बलबीर सिंह ने बताया कि विभाग ने अनेक विषयों के पद अव्यवहारिक रेशनेलाइजेशन से समाप्त कर दिए हैं स्कूलों में बच्चे होते हुए भी पोस्ट सरप्लस दिखा समाप्त कर दी गई हैं। ऐसे में अनेक अध्यापकों को पांच साल का ठहराव होते हुए भी तबादले के लिए मजबूर किया जा रहा है। राज्य कोषाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने संघ की मांगों पर तबादला प्रक्रिया में आवश्यक सुधार कराने का आश्वासन दिया। सहमति अनुसार विभाग ने तबादलों के लिए दोबारा पत्र जारी कर दिया है वेकेंसी लिस्ट भी दोबारा अपडेट कर दी गई है। राज्य प्रधान ने कहा कि अध्यापकों को दिक्कतें अभी भी बहुत हैं। अध्यापक संघ मांग करता है कि प्रत्येक स्कूल में हर बच्चे को हर सबजेक्ट का टीचर उपलब्ध हो।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.