Pages

Saturday, 19 November 2016

पहले परीक्षा दें या खेलों में भाग लें खिलाड़ी

** 26 से कुरुक्षेत्र में शुरू हो रही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता
फतेहाबाद  : व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग हर बार सुर्खियों में रहा है। उसका खामियाजा हर बार विद्यार्थियों को भुगतना पड़ता है। शिक्षा विभाग की ऐसी ही लापरवाही सामने आई है, जिसमें विद्यार्थियों के लिए दुविधा की स्थिति है। विभाग ने मासिक परीक्षा व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शेडयूल एक साथ जारी कर दिया है। 
ऐसे में प्राइमरी स्कूलों के खिलाड़ी दुविधा में है कि मासिक परीक्षा दी जाए या फिर स्टेट लेवल पर होनी वाली प्रतियोगिता में भाग लिया जाए। विभाग के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला ने प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं, जिसमें कुरुक्षेत्र में होने वाली 30 वीं हरियाणा राज्य प्राथमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के बारे में शेड्यूल जारी किया गया है। निदेशक के अनुसार 26 नवंबर से 28 नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारी परेशानी में है कि विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र में होने वाली प्रतियोगिता में भेजा जाए या फिर मासिक परीक्षाएं दिलवाई जाए।
"प्राइमरी स्कूलों में 24 तारीख से मासिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा के एक दिन बाद ही राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है। विभाग विद्यार्थियों के भविष्य से एक तरह से खिलवाड़ ही कर रहा है। अगर प्रतियोगिताएं की ही जानी हैं तो उसका समय परीक्षा से पहले व बाद में भी रखा जा सकता था।"-- विकास टुटेजा, जिला प्रधान, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.