Pages

Wednesday, 7 December 2016

परीक्षा परिणाम घोषित

हिसार : गुरुजम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. कुलदीप बंसल ने बताया कि अक्टूबर 2016 में हुई बीटेक (ईईई) 8वां सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2012 मई 2016 में हुई एमटेक (फूड टेक्नोलॉजी) द्वितीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2015 का परिणाम घोषित किया है। जून 2016 में हुई दूरवर्ती शिक्षा की एमबीए प्रथम सेमेस्टर (रीअपीयर) सीरीज 0806 एमबीए तृतीय सेमेस्टर (रीअपीयर) सीरीज 0906, 1006, 1106, 1206 1306 का परिणाम घोषित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.