Pages

Thursday, 26 January 2017

पैटर्न समान, परीक्षाओं में आधे घंटे का अंतर

** व्यवस्था : परीक्षाओं के बीच में होगा एक-एक दिन का गैप
जींद : कक्षा 9,10,11,12 की परीक्षाओं का पैटर्न एक समान है, लेकिन इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नौवीं व ग्यारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा ढाई घंटे की लेगा जबकि 10वीं व 12वीं की परीक्षा बोर्ड की ओर से तीन घंटे की ली जा रही है। प्रश्न पत्र पैटर्न 2016-17 का एक जैसा है और बोर्ड ने भी अपनी वेबसाइट पर डाले गए हर विषय के प्रश्न पत्रों में 11वीं व 12वीं के लिए एक समान ही प्रश्न दिए गए हैं, लेकिन वार्षिक परीक्षाओं में नौवीं व ग्यारहवीं के लिए आधा घंटा कम कर दिया गया है। सेमेस्टर सिस्टम की तर्ज पर नौवीं व ग्यारहवीं का वार्षिक पेपर ढाई घंटे में लिया जाएगा, जबकि दसवीं व बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं का समय तीन घंटे निर्धारित किया गया है। इस बार रिअपीयर की सेमेस्टर तथा नौवीं से बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं ली जा रही हैं।’नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं सेमेस्टर अनुसार ढाई घंटे की होंगीबोर्ड की ओर से जारी की गई डेटशीट में ग्यारवीं की परीक्षाओं में केमेस्ट्री व बायोलाजी में केवल एक ही दिन की छुट्टी रिवाइज करने के लिए दी गई है। केमेस्ट्री की परीक्षा 14 मार्च को रखी गई है जबकि बायोलाजी की परीक्षा 16 मार्च को रखी गई है। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी में फिजिक्स की परीक्षा 16 मार्च, केमेस्ट्री की परीक्षा 18 मार्च, गणित की परीक्षा 22 मार्च तथा बायोलाजी की परीक्षा 24 मार्च को रखी गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.