Pages

Thursday, 23 February 2017

स्कूल में बच्चे कम, ‘आधार’ ज्यादा

सोनीपत : शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों की सभी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करवाने के आदेश जारी किए गए थे। इसके अंतर्गत जिले के अधिकतर स्कूलों ने सभी कक्षाओं के आधार कार्ड अपडेट करवाए हैं। इनमें से कई स्कूलों से चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। पाया गया है कि कक्षा में बच्चों की कुल संख्या से अधिक बच्चों के आधार कार्ड लिंक हुए दर्शाए गए हैं। इसके चलते विभाग की ओर से संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
सरकार द्वारा सभी को आधार कार्ड से जोड़े जाने पर जोर दिया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से काम करते हुए सभी स्कूलों से बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करवाने को कहा गया था। इसके अंतर्गत जिले से अधिकतर स्कूलों ने आधार कार्ड तो अपडेट करवा दिए हैं। लेकिन इनमें मिली खामियां विभाग के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। कई स्कूल सभी बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं करवा पाए हैं तो कुछ स्कूलों द्वारा कक्षाओं में बच्चों की कुल संख्या से अधिक बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करवाए गए हैं।
इन मुख्य स्कूलों के रिकॉर्ड में हैं खामियांराजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल गन्नौर की कक्षा 12 वीं में 212 छात्र दर्शाए गए हैं जबकि अपडेट किए आधार कार्ड की संख्या 213 दर्शाई गई है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आहुलाना की कक्षा 12 में 50 छात्र हैं जबकि आधार कार्ड अपडेट हुए छात्रों की संख्या 51 दर्शाई गई है। इस सूची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  राजपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत, तेवड़ी, बिधलान, फरमाना, मटिंडू, रोहट, खांडा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली,  शिवालिक पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भारती विद्यापीठ, करण सिंह मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शहीद रविंद्र सिंह दहिया राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शिवा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शंभू दयाल शिक्षा सदन आदि स्कूल शामिल हैं।10वीं व 12वीं के बच्चों को हो सकती है दिक्कतशिक्षा विभाग की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट पर आधार नंबर अंकित किए जाने की बात कही जा रही थी। कई स्कूल सभी बच्चों के आधार कार्ड अपडेट नहीं करवा पाए हैं, जबकि कई स्कूलों द्वारा कक्षा में बच्चों की कुल संख्या से अधिक के आधार कार्ड अपडेट हुए हैं। ऐसे में बोर्ड द्वारा बच्चों की मार्क्सशीट पर आधार नंबर अंकित किए जाने से इसमें गड़बड़ी होने की आशंका है।


"कुछ स्कूलों में बच्चों की संख्या के मुकाबले आधार कार्ड से लिंक हुए बच्चों की संख्या अधिक का मामला सामने आया है। इसकी जांच करवाई जा रही है। त्रुटियों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। सरकार सभी बच्चों की आईडी के साथ आधार कार्ड नंबर से जोड़ रही है।"-- जिले सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.