Pages

Friday, 10 March 2017

सीबीएसई ने कोर्स से 14 विषयों को हटाया

वाराणसी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने इंटरमीडिएट स्तर पर 14 विषयों को पाठ्यक्रम से हटाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में गुरुवार को सीबीएसई से संचालित सभी विद्यालयों को निर्देश भी मिल चुके हैं। इसमें कहा गया है कि इन विषयों में छात्रसंख्या काफी कम होने के कारण सत्र 2017-18 से इन्हें कोर्स से बाहर किया जा रहा है।1हालांकि वर्तमान सत्र में कक्षा ग्यारह में इन विषयों को लेकर पढ़ रहे छात्रों के लिए कोई खतरा नहीं है। सीबीएसई इन छात्रों का न केवल कोर्स पूरा कराएगा अपितु उनकी परीक्षा भी कराएगा। सीबीएसई के सिटी को-आर्डिनेटर व डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने स्वीकार किया कि सीबीएसई की ओर इस आशय की सूचना गुरुवार को मिली है।
हटाए गए विषय इस प्रकार है :
एकेडमिक इलेंक्टिव
  • फिलासफी
  • क्रियेटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन स्टडीज 
  • हेरिटेज क्राफ्ट 
  • ग्राफिक डिजाइन 
  • ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज 
  • थियेटर स्टडीज 
  • लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन साइंस 

वोकेशनल विषय 
  • पोल्ट्री न्यूटिशन
  • पोल्ट्री प्राडक्ट्स एंड टेक्नोलॉजी 
  • पोल्ट्री डिजिज एंड देयर कंट्रोल 
  • फाउंड्री टेक्नोलॉजी 
  • मैनेजमेंट एंड डेयरी एनीमल 
  • मिल्क मार्केटिंग एंड एंटरप्रेन्योरशिप 
  • डेयरी प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.