Pages

Thursday, 16 March 2017

महंगाई भत्ता 2% बढ़ा , वेतन आयोग से खफा केंद्रीय कर्मचारी आज हड़ताल पर


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने 48.85 लाख केंद्रीय कर्मचारियों 55.51 लाख पेंशनर्स को तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता 2 से 4 प्रतिशत कर दिया है। 1 जनवरी से बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा। बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों पर हुई है। 
उधर, केंद्र सरकार के कुछ विभागों के कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे। इनमें डाक, आयकर, जनगणना, केंद्रीय भूमिगत जल बोर्ड और परमाणु ऊर्जा सरीखे विभाग शामिल हैं। सातवें वेतन आयोग में कम वेतन वृद्धि और अन्य मांगें पूरी नहीं होने से कर्मचारी खफा हैं। देशव्यापी हड़ताल का आह्वान कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल इम्प्लॉयीज ने किया है। कन्फेडरेशन के महासचिव एम कृष्णन ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक, कैजुअल, कॉन्ट्रेक्ट और पार्ट टाइम कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.