Pages

Sunday, 26 March 2017

केयू : 24 कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित



कुरुक्षेत्र : कुवि की परीक्षा शाखा ने 24 कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओपी आहुजा ने बताया कि जनवरी से लेकर 21 मार्च तक दिसंबर 2016 में हुई 24 परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 

बीएफएडी 7वें सेमेस्टर, बीएससी होम साइंस 5वें सेमेस्टर, एमटेक नैनो साइंस तीसरे सेमेस्टर, बी फार्मेसी 7वें, एम फार्मा प्रथम सेमेस्टर, एमएससी फोरेंसिक साइंस तीसरे सेमेस्टर, एमए म्यूजिक तीसरे, बीआईएम तीसरे, बीए ऑनर्स दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बी फार्मेसी पांचवे, एमटेक पर्यावरण के तीसरे, बीटीएम प्रथम, बीफार्मेसी प्रथम, बीकॉम 5वें, बी फार्मेसी तीसरे, एमए अप्लाइड योग के प्रथम तीसरे, एमएससी बोटनी तीसरे, बीएससी होम साइंस तीसरे, एमएससी बोटनी प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.