Pages

Thursday, 30 March 2017

डीयू में असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर दावेदार 50

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में असिस्टेंट प्रोफेसर (सहायक प्राध्यापक) की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 378 पदों के लिए 20 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। एक पद पर 50 से अधिक दावेदार हैं।
जानकारी के अनुसार आवेदन फार्म को जांचने और छानबीन का काम डीयू जल्द शुरू करेगा। अप्रैल के अंत तक विभागों द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। विश्वविद्यालय जल्द ही कॉलेजों के लिए भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगा। डीयू में लगभग चार हजार शिक्षकों के पद खाली हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की बात कह चुके हैं।
आवेदन की तारीख बढ़ी : 
डीयू ने लगभग 552 प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब तारीख 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि तकनीकी दिक्कत के कारण डीयू प्रशासन तारीख बढ़ा रहा है। सहायक प्राध्यापक के लिए भी आवेदन की तारीख बढ़ाई गई थी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.