Pages

Friday, 7 April 2017

प्रदेश के सभी स्कूल 22 अप्रैल को मनाएंगे पृथ्वी दिवस


पानीपत : शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि 22 अप्रैल को सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन कार्यक्रमों में स्कूल के प्रभारी बच्चों को इस विषय पर संबोधित करेंगे। प्ले और स्किट का आयोजन किया जाएगा। क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता होंगी। 
निर्देश ये भी हैं कि अधिकारी स्कूलों में जाकर इन कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.