Pages

Wednesday, 5 April 2017

राहत : स्कूलों में फ्री शिक्षा के लिए टेस्ट में 55 फीसद अंकों की शर्त हटाई गई

** दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन की मांग पर सीएम ने की घोषणा
** टेस्ट में पास होने वाले सभी बच्चों की बनाई जाएगी मेरिट सूची
रोहतक : निजी स्कूलों में फ्री शिक्षा के लिए टेस्ट में 55 फीसद अंक हासिल करने की शर्त को मुख्यमंत्री ने हटाने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने मंगलवार को दो जमा पांच मुद्दे जन आंदोलन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान उनकी मांग पर की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी निजी स्कूलों को नियम 134ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिले के लिए कक्षावार दस फीसद सीटों का ब्यौरा शिक्षा विभाग को दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिना फार्म छह भरे कोई भी निजी स्कूल फीस नहीं बढ़ाए। 
बता दें कि नियम 134ए के तहत निजी स्कूलों में फ्री शिक्षा के लिए विभाग की ओर से आवेदन मांग जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है। 16 अप्रैल को बच्चों का टेस्ट होगा, जिसमें 55 फीसद अंक हासिल करने की शर्त रखी गई थी। मगर अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह शर्त हटाने की घोषणा की है। जिसके बाद अब इस टेस्ट में पास होने वाले सभी बच्चों की मेरिट सूची बनाई जाएगी और इसी मेरिट सूची के आधार पर ही उनका दाखिला निजी स्कूलों में होगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.