Pages

Monday, 10 April 2017

ऐलिमेंटरी हैडमास्टर पुनर्नियुक्ति के हकदार

कुरुक्षेत्र : एलिमेन्टरी स्कूल हैडमास्टर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दलबीर मलिक ने मौलिक शिक्षा निदेशालय के नोटिफिकेशन का हवाला देकर कहा है कि जो एलिमेन्टरी हैडमास्टर शैक्षणिक सत्र के अर्थात अप्रैल से मार्च महीने के भीतर सेवानिवृत्त होता है शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वह पुनर्नियुक्ति का हकदार है
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति मामलों में मौलिक शिक्षा निदेशालय के नोटिफिकेशन क्रमांक 15/136 – 2010 सीओ  (1) दिनांक 26 अप्रैल 2011 के अनुसार जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि शैक्षणिक सत्र के मध्यान्तर में सेवानिवृत्ति का मामला आता है उसको जिला स्तर पर ही निपटाया जाए और सेवानिवृत्त होने वाले एलिमेन्टरी हैडमास्टर को पुनर्नियुक्ति दी जाए। मलिक ने बताया कि पहले पुनर्नियुक्ति के मामले को निदेशालय द्वारा स्वीकृति दी जाती थी परन्तु अब एलिमेन्टरी हैडमास्टरों के पुनर्नियुक्ति के मामले को स्वीकृत करने की शक्तियां हस्तांतरित करके जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को दे दी गई हैं। उन्होंने सभी एलिमेन्टरी हैडमास्टरों से आह्वान किया कि यदि किसी एलिमेन्टरी हैडमास्टर का कोई पुनर्नियुक्ति का मामला यदि हो तो एसोसिएशन के संज्ञान में अवश्य लाया जाए ताकि मामले का निपटारा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर शीघ्र करवाया जा सके ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.