Pages

Tuesday, 18 April 2017

बोर्ड सचिव और बोर्ड चेयरमैन स्कूलों का करेंगे निरीक्षण


भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अब शिक्षा बोर्ड के सचिव अनिल नागर और बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के उड़नदस्तों द्वारा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं ने बताया कि निरीक्षण करके जांच की जाएगी कि सभी विद्यालयों में बोर्ड द्वारा अधिकृत पुस्तकें ही पढ़ाई जा रही हैं या नहीं। विद्यालय द्वारा बोर्ड की अधिकृत पुस्तकें नहीं पढाई जा रही तो सम्बन्धित विद्यालय के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। निजी स्कूल की मान्यता रद्द की जा सकती है। सरकारी स्कूलों पर कार्रवाई के लिए विभाग को अवगत कराया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.