Pages

Wednesday, 24 May 2017

10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट की परीक्षा के समय में फेरबदल करने का स्वागत

सिरसा : हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ-70 ने 10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट छात्रों की परीक्षा के समय में फेरबदल करने का स्वागत किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष भारद्वाज प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरदीप सैनी ने कहा कि हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ लगातार सरकार से यह मांग कर रहा था कि कंपार्टमेंट के विद्यार्थियों की परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में करवाने की बजाय जुलाई में करवाई जाए ताकि अगस्त तक इसका परिणाम जाए और पास होने वाले विद्यार्थी कॉलेज, यूनिवर्सिटी या अन्य अपेक्षित संस्थानों में प्रवेश ले सकें। इससे पहले परिणाम लेट होने के कारण विद्यार्थी अगली कक्षाओं में प्रवेश से वंचित रह जाते थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.