Pages

Tuesday, 30 May 2017

6000 कंप्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट फिर बेरोजगारी के कगार पर

** 31 मई को खत्म हो रहा कांट्रेक्ट
राजधानी हरियाणा :  प्रदेश के करीब 6000 कंप्यूटर टीचर और लैब असिस्टेंट एक बार फिर बेरोजगार होने के कगार पर हैं। इनका सरकार के साथ कांट्रेक्ट बुधवार 31 मई को समाप्त हो रहा है। इन्होंने अब एक बार फिर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल छेड़ने की तैयारी कर ली है। इन टीचरों का आरोप है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा से सेवा विस्तार का आश्वासन मिलने के बाद भी शिक्षा विभाग के अफसर पिछले 15 दिन से उनकी फाइल दबाए बैठे हैं। 

कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रवक्ता सुरेश नैन ने बताया कि इसी महीने 5 मई को उनका एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला था। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की ओर से भी शिक्षकों की मांगों को हरी झंडी मिल चुकी थी। लेकिन इसके बावजूद अभी तक उनके सेवा विस्तार को लेकर शिक्षा विभाग ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। नैन ने बताया कि आंदोलन के बाद गत 3 मार्च, 2017 को ही सरकार ने उनका कांट्रेक्ट केवल 3 महीने के लिए बढ़ाया था। उन्हें हटाए जाने को लेकर भी शिक्षा विभाग की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया है। इस तरह यह पहला मौका नहीं है जब कंप्यूटर शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। इससे पहले भी चार बार उन्हें बाहर किया जा चुका है। 
हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन 
कंप्यूटरशि क्षकों का आरोप है कि सितंबर, 2015 में शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर शिक्षकों की नियमित भर्ती होने तक उन्हें कांट्रेक्ट बेसिस पर रखने का फैसला किया था। मार्च, 2016 में सरकार ने कांट्रेक्ट बेसिस पर कंप्यूटर टीचरें के नए सिरे से आवेदन मांग लिए। इस पर उनकी ओर से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया रोकते हुए सरकार को निर्देश दिए कि नियमित भर्ती होने तक मौजूदा शिक्षकों को न्यूनतम वेतनमान के आधार पर रखा जाए। अब सरकार हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रही है। 
कंप्यूटर टीचर-लैब असिस्टेंट का फैसला जल्द: रामबिलास 
"कंप्यूटर टीचर और लैब सहायक पिछले दिनों हमसे आकर मिले थे। हमने उन्हें सेवा विस्तार का आश्वासन दिया था। उनकी फाइल को भी आगे बढ़ा दिया गया है। आज मैं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में व्यस्त था, इसलिए इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं ले पाया। मंगलवार को विभागीय अधिकारियों से इस मसले पर चर्चा करेंगे। इनके सेवा विस्तार पर बहुत जल्द ही निर्णय कर लिया जाएगा।"-- प्रो. रामबिलास शर्मा, शिक्षा मंत्री हरियाणा 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.