Pages

Sunday, 28 May 2017

परीक्षा परिणाम की जांच के बावजूद छात्रएं असंतुष्ट

** छात्रओं ने कहा, शिक्षकों ने नहीं दी उन्हें परिणाम की जानकारी
** सोमवार तक न्याय नहीं मिला तो करेंगी प्रदर्शन
कैथल : राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रओं द्वारा दसवीं के परिणाम में गड़बड़ी का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है। हालांकि बोर्ड प्रशासन छात्रओं के परिणाम की जांच कर चुका है और बोर्ड का कहना है कि उनके परिणाम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। मगर इसके बावजूद छात्रएं अभी भी असंतुष्ट हैं। 1छात्रओं का कहना है कि यहां से दो शिक्षक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में गए थे। मगर इन शिक्षकों ने लौटने के बाद उन्हें परिणाम की जानकारी नहीं दी। उन्हें तो मीडिया के जरिये ही पता चला है कि उनके परिणाम में कोई गड़बड़ नहीं है। छात्रओं का कहना है कि उनके शिक्षक उन्हें रि-चेकिंग या रि-वेल्यूएशन के फार्म भरने की सलाह दे रहे हैं। छात्रओं का कहना है कि उनके पास फार्म भरने के लिए न तो एक हजार रुपये है और न ही वे यह रास्ता अपनाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.