Pages

Sunday, 16 July 2017

बोर्ड की पूरक परीक्षाएं अब 27 जुलाई को

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 17 की बजाय 27 जुलाई होगी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों के कारण पूरक परीक्षाओं की तारीख बदली गई है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षाओं के सभी विषयों की पूरक परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाएगी है। ध्यान रहे कि बोर्ड की पूरक परीक्षाओं का आयोजन प्राय: सितंबर, अक्तूबर माह में किया जाता रहा है। पहली बार पूरक परीक्षा जुलाई माह में होगी।
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों की मार्च-2017 की परीक्षा में एक विषय में कम्पार्टमेंट है, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं जिन परीक्षार्थियों ने सेमेस्टर प्रणाली व वार्षिक प्रणाली के अन्तर्गत परीक्षा मार्च-2017 में उत्तीर्ण की है, वे केवल एक ही विषय की परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षा प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और बारहवीं पूरक परीक्षा दोपहर बाद 2.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सेमेस्टर प्रणाली के अन्तर्गत केवल एक विषय की आंशिक अंक सुधार की परीक्षा के लिए दोनों कक्षाओं के लिए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दोपहर बाद 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक हेागी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.