Pages

Saturday, 22 July 2017

40 हजार तबादलों के बाद फिर से ट्रांसफर ड्राइव

चंडीगढ़ : सरकार ने पिछले साल करीब 40 हजार शिक्षकों के ऑनलाइन तबादलों के बाद इस बार फिर से तबादलों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हाई स्कूल व प्राथमिक स्कूलों के हेड मास्टर और पीजीटी अध्यापकों के तबादला आदेश पूरी प्रक्रिया के बाद 27 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे। माध्यमिक स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) वीरेंद्र सिंह सहरावत के अनुसार इस बार प्रथम चरण में एक ही जोन में पांच साल से सेवारत हाई स्कूल व प्राथमिक स्कूलों के हेड मास्टर और पीजीटी अध्यापकों का तबादला किया जाएगा। 1 अध्यापकों को 22 जुलाई रात 12 बजे तक ही आवेदन करना होगा और ‘यस’ का विकल्प भरना होगा। 23 जुलाई को रेशनेलाइजेशन सीट, तबादले के पात्र अध्यापकों की अंतिम सूची, वास्तविक रिक्त पदों की सूची, स्वेच्छा से तबादला चाहने वाले अध्यापकों के बाद रिक्त होने वाले स्थानों की सूची और मेरिट सूची को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.