Pages

Sunday, 2 July 2017

7 जुलाई तक स्कूलों में पर्यावरण सप्ताह

अम्बाला  : शिक्षा विभाग सभी राजकीय स्कूलों में नन्हीं छांव कार्यक्रम के तहत 1 से 7 जुलाई तक पर्यावरण सप्ताह मना रहा है। स्कूलों में सभी बच्चों से पौधरोपण करवाया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा ने बताया कि पौधों के बेहतर रख-रखाव के लिए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को 4 हजार, उच्च विद्यालय को 3 हजार रुपये उपलब्ध कराये गये हैं, ताकि वे इससे कस्सी, फव्वारे और खुरपे खरीद सकें। सभी स्कूलों में पौधरोपण के लिए पौधे वन विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराये जायेंगे। जिन विद्यालयों में अधिक पौधे लगे हैं, अथवा पौधे लगाने का स्थान नहीं है वहां गमलों में पौधे लगाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा बच्चों को भी अपने घरों में पौधे लगाने के लिए इस सप्ताह के तहत पौधे उपलब्ध करवाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.