Pages

Thursday, 6 July 2017

बोर्ड ने जिद नहीं छोड़ी तो आंदोलन : शिक्षक संघ

तोशाम : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अपनी हठधर्मिता को छोड़कर हाईकोर्ट के निर्णय का सामान्यीकरण करे ताकि प्रदेश के हजारों छात्रों व अभिभावकों को राहत मिल सके। यदि बोर्ड अपनी हठधर्मिता पर अड़ा रहा तो अध्यापक संघ अभिभावकों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा। यह बात संघ के प्रांतीय प्रवक्ता जगरोशन व खण्ड प्रधान सुरेन्द्र पीटीआई ने एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में एक विषय में फेल विद्यार्थी को ही कंपार्टमेंट घोषित किया है, जबकि अब तक 2 विषयों में फेल बच्चों को भी कंपार्टमेंट घोषित किया जाता था।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.