Pages

Wednesday, 5 July 2017

सरकारी स्कूलों में बच्चे पीएंगे आरओ का पानी

चंडीगढ़ : सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब स्वच्छ खनिज युक्त रिवर्स ओस्मोसिस (आरओ) का पानी पीने को मिलेगा। अगले साल से यह योजना शुरू होगी। आरंभ में यह सुविधा शहरों में शुरू होगी। फिर योजना का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डा. बनवारी लाल समेत तमाम प्रशासनिक सचिव इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में सरकारी स्कूलों की छतों पर सौर पैनल स्थापित करने का भी निर्णय हुआ है। इन पैनल से जो भी बिजली बनेगी, उसका इस्तेमाल स्कूलों में कंप्यूटर चलाने के लिए किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत आरोही मॉडल स्कूलों में बनने वाले लड़कियों के हॉस्टल के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा हुई।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.