Pages

Saturday, 8 July 2017

संस्कृति मॉडल स्कूलों में बेहतर रिजल्ट देने वाले टीचरों की डेपुटेशन रद्द करने की योजना


राजधानी हरियाणा : संस्कृति मॉडल स्कूल में बेहतर रिजल्ट नहीं देने वाले टीचर की डेपुटेशन शिक्षा विभाग ने रद्द करने की योजना बनाई है। स्कूलों में डेपुटेशन पर आए टीचरों की स्क्रीनिंग भी दोबारा होगी। माना जा रहा है कि इनमें से कुछ टीचरों की डेपुटेशन रद्द हो सकती है। प्रदेश में इंग्लिश मीडियम संस्कृति मॉडल स्कूलों खोले गए थे। इन स्कूलों को ऐसे डिजाइन किया था कि यह निजी स्कूलों का मुकाबला करें। यह प्रयोग सफल होता तो ऐसे ही और स्कूल खोले जाते, लेकिन कुछ स्कूलों में उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आया। 
प्रदेश में ऐसे 22 स्कूल हैं। इनमें पीजीटी 269, टीजीटी 49, पीआरटी की 91 पदों को भरा जाएगा। 
शिक्षा निदेशालय ने दिसंबर 2016 में टीचर्स को डेपुटेशन पर भेजा था। शिक्षा विभाग के निदेशक पीके दास ने भी दोबारा स्क्रीनिंग करने की पुष्टि की है। शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी किए थे कि जो टीचर्स रिजल्ट नहीं दे रहे, उन्हें वे हटा सकते हैं। इस बार टीचर को कड़ी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। अव्वल आने वाले टीचर को ही डेपुटेशन मिलेगी। जो टीचर तय मानकों पर खराब नहीं उतरेगा, उन्हें वापस अपने पुराने स्कूल जाना पड़ सकता है। जिन शिक्षकों की डेपुटेशन रद्द होगी, उन पर फिर तबादला भी लागू होगी। तबादले से बचने को भी कुछ शिक्षक यहां पढ़ाने गए थे। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.