Pages

Sunday, 13 August 2017

हेडमास्टर-प्रिंसिपल के ट्रांसफर में मिलेगा स्कूल परिणाम का लाभ

** हाल ही में पीजीटी को सुपरवाइजरी पदों पर पदोन्नत कर पिछले 5 साल के शैक्षणिक प्रदर्शन का क्रेडिट दिया है
** ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी में विभाग का एक और फैसला
राजधानी हरियाणा :  हरियाणा में अब स्कूल का परीक्षा परिणाम भी हैड मास्टर और प्रिंसिपल के ट्रांसफर का आधार बनेगा। अगर स्कूल का रिजल्ट अच्छा रहा है और संबंधित हैड मास्टर अथवा प्रिंसिपल की शैक्षणिक साख अच्छी है तो उसे इसका लाभ दिया जाएगा। 

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अध्यापक स्थानांतरण नीति प्रिंसिपल, हैडमास्टर, स्नातकोत्तर अध्यापक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक (टीजीटी), क्लासिकल एंड वर्नाकुलर अध्यापक (सीएंडवी) और जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) को अध्यापकों के कैडर के रूप में गणना करती है। अब राज्य सरकार ने फैसला किया कि अगर किसी अध्यापक का शैक्षणिक प्रदर्शन अच्छा रहा है तो उसे एपीएआर, स्टेट अवार्ड के साथ ही ट्रांसफर में भी लाभ दिया जाना चाहिए। हाल ही में अनेक पीजीटी को सुपरवाइजरी पदों पर पदोन्नत किया गया है। इन अध्यापकों को पिछले 5 साल के उनके शैक्षणिक प्रदर्शन का क्रेडिट दिया है। अब पदोन्नति के बाद में इन पीजीटी अध्यापकों को अन्य प्रिंसिपलों के साथ विशिष्ट रूप से शामिल किया है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.