Pages

Thursday, 2 November 2017

अतिथि अध्यापकों ने विज की कालोनी के बाहर गाड़ा तंबू

अंबाला: अंबाला-पंचकूला के अतिथि अध्यापकों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की आवास वाली शास्त्री कालोनी के बाहर बुधवार को तंबू गाड़ दिया। उन्होंने नौकरी से बाहर किए साथी अध्यापकों को पुन: नौकरी में लेने व नियमित करने की मांग को अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन भी शुरू कर दिया है। पहले दिन पंचकूला जिले से पांच अध्यापक अनशन पर बैठे। बृहस्पतिवार को अंबाला की बारी है। अपनी कोठी से बाहर आते वक्त अनशनकारियों के बीच पहुंचे विज से भी अतिथि अध्यापकों ने उनकी कालोनी के बाहर धरना देने की इजाजत मांग ली। विज ने उनको उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए आश्वस्त किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.