Pages

Tuesday, 12 December 2017

इग्नू का 20 फीसद फीस बढ़ोतरी का फैसला गरीबों पर प्रहार : एनएसयूआइ

नई दिल्ली : नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कोर्सो के 20 फीसद शुल्क बढ़ाए जाने का विरोध किया है। दूरस्थ शिक्षा का यह प्रमुख केंद्र पाठ्यक्रम के साथ-साथ एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गो द्वारा मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। एनएसयूआइ के प्रवक्ता नीरज मिश्र ने बताया कि इग्नू के कार्यक्रमों को दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर अध्ययन किया जाता है। यह शुल्क बढ़ोतरी गरीबों पर प्रहार है। जो इस प्रोग्राम से जुड़े हैं। इसमें अधिकांश कम आय वर्ग के लोग और कामकाजी लोग हैं। इस शुल्क में वृद्धि के कारण, कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.