Pages

Tuesday, 12 December 2017

मॉडल संस्कृति स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, सब्जेक्ट लैब और एडमिशन पर बनेगी पॉलिसी


पानीपत : प्रदेश के सभी आरोही और मॉडल संस्कृति स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर, सब्जेक्ट लैब और एडमिशन समेत अन्य जरूरतों पर बनेगी नई पॉलिसी बनेगी। इन जरूरतों के साथ-साथ वैकेंसीज, मैट और स्कूल की सुरक्षा से जुड़े विषयों पर भी योजनाएं बनाई जाएंगी। इसके लिए डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा, पंचकूला ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, आरोही और मॉडल संस्कृति स्कूलों के प्रिंसिपल की मंगलवार को बैठक बुलाई है। 
शिक्षा निदेशालय पंचकूला में हाेने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए डायरेक्टर सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा, पंचकूला ने संबंधित अधिकारियों शिक्षकों को पत्र जारी किया है। मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल नरेश अरोड़ा ने बताया कि ये सभी स्कूल निजी स्कूलों की तर्ज पर शुरू किए गए हैं। इनमें किसी भी तरह की सुविधाओं की कमी ना रहे, इसके लिए प्रिंसिपल से भी सुझाव लिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.