Pages

Wednesday, 7 February 2018

सीबीएसई ने जारी किए दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा के सैंपल पेपर

नई दिल्ली : सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं बोर्ड से पहले परीक्षा के सैंपल प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं। सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर इन सैंपल प्रश्न पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा शुरू होने में एक महीने से कम समय बचा है। ऐसे में सीबीएसई परीक्षार्थियों के दबाव को कम करने के प्रयास में लगा हुआ है। इसके तहत इन दिनों बोर्ड परीक्षार्थियों की मदद के लिए काउंसलिंग की सुविधा शुरू की गई है। परीक्षार्थी ऑनलाइन संपर्क कर प्रशिक्षित प्रधानाचार्यो से किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। सैंपल प्रश्न पत्र को लेकर सीबीएसई के एक अधिकारी का कहना है कि इस वर्ष से 10वीं के सभी विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.