Pages

Thursday, 8 February 2018

हरियाणा एजुकेशन बोर्ड इस बार ओपन और रेगुलर विद्यार्थियों की एकसाथ लेगा परीक्षा

** विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने से जिले के परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के आदेश किए जारी
करनाल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से इस बार बोर्ड की परीक्षा के साथ ओपन बोर्ड के विद्यार्थियों की भी परीक्षा ली जाएगी। जो 7 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगी, जिसके लिए उक्त परीक्षाओं में शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय की परीक्षा एक साथ होने एवं परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से विद्यालयों परीक्षा केंद्रों भवनों की संख्या काफी कम है। जिसके कारण परीक्षा केंद्रोंं को बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर सभी जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी कर आदेश दिए गए है कि महाविद्यालयों व आईटीआई में परीक्षा केंद्र को बनाने के लिए सहमति जताई जाए। जिसके लिए शिक्षा विभाग को केंद्रो की सूची बनाकर रिपोर्ट भेजी जाए। 

इस बार पिछले साल के रिकॉर्ड से दसवीं व बारहवीं की संख्या बढ़ी : 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पिछले साल 2016-17 में कक्षा दसवीं में करनाल जिले में 8 हजार 158 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। जो अबकी बार 9 हजार 601 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जो अबकी बार 1 हजार 443 विद्यार्थी अधिक परीक्षा देंगे। इसके साथ ही बारहवीं कक्षा में पिछले साल 3 हजार 288 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। जो अबकी बार 4 हजार 22 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिसके साथ ही अब बारहवीं कक्षा में 1 हजार 734 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गई है। 

करनाल जिले के 7 परीक्षा केंद्र ओर बढ़ेंगे 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में हर एक परीक्षा केंद्र में 301 विद्यार्थी होंगे। इसके साथ ही करनाल जिले के असंध ब्लॉक में 16, इंद्री में 10, घरौंडा में 10 इसके साथ ही करनाल में 62 है जो सभी परीक्षा केंद्रों को मिलाकर 98 जिले में परीक्षा केंद्र है। जाे अभी विद्यार्थियों की संख्या में कम है, जिसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से 7 परीक्षा केंद्र हो बढ़ाए जाएंगे। जो कुल 105 परीक्षा केंद्रोंं पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 
"शिक्षा विभाग की ओर से पत्र आया है जिसमें परीक्षा केंद्र कम होने के कारण महाविद्यालय व आईटी केंद्रो को भी बोर्ड की परीक्षा की केंद्र बनाए जाएंगे। जिसके लिए सूची तैयार की जा रही अभी 7 परीक्षा केंद्र ओर बढ़ाए जाएंगे।"-- प्रीतम, एसए, जिला शिक्षा कार्यालय करनाल। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.