शिक्षा विभाग ने 9वीं व 11वीं के पेपर लीक होने के बाद जारी की नई डेटशीट
भिवानी : शिक्षा
निदेशालय ने बोर्ड की तर्ज पर होने वाली राजकीय स्कूलों में नौंवी व
ग्यारहवीं की परीक्षा की डेटशीट में मंगलवार को बदलाव किया। शिक्षा विभाग
की ओर से जिले के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर नौंवीं तथा
ग्यारहवीं के पेपरों में बदलाव के बारे में अवगत करवाया गया है। 9वीं व
11वीं कक्षा की परीक्षाओं के दौरान कुरुक्षेत्र व हिसार से पेपर लीक होने
की घटनाएं सामने आईं थी। इसके बाद निदेशालय ने 9वीं कक्षा की सभी विषयों की
परीक्षाएं रद्द की थी।
विभाग की ओर से डेटशीट में बदलाव कर नकल करने
वालों पर लगाम कसने के लिए तैयारी कर ली है। वहीं 11वीं के हिंदी विषय के
लिए भी दोबारा डेटशीट जारी की गई है, इसमें 13 मार्च से 9वीं की परीक्षाएं
आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा ने बताया कि इस बार
बोर्ड की ओर से प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा की
परीक्षाओं में बदलाव किया गया है। ग्यारहवीं कक्षा की केवल एक विषय की
परीक्षा में बदलाव किया गया है।
निदेशालय की ओर से जारी की गई डेटशीट
तिथि विषय
13 मार्च मैथ
15 मार्च संस्कृत, उर्दू पंजाबी, ड्राइंग एग्रीकल्चर सहित अन्य इलेक्टिव विषय
16 मार्च आईटीईएस
17 मार्च होम साइंस
19 मार्च इंग्लिश
20 मार्च सोशल साइंस
21 मार्च हिंदी
22 मार्च साइंस
इसी प्रकार 11वीं कक्षा के हिंदी विषय की परीक्षा 26 मार्च को आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.