Pages

Sunday, 25 March 2018

नहीं काटने पड़ेंगे बोर्ड के चक्कर, पोर्टल से ही मिल सकेगा डुप्लीकेट सर्टिफिकेट

** हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड विद्यार्थियों के लिए शुरू करेगा नई सुविधा
फतेहाबाद : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पोर्टल पर ही एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है, यहां से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट निकाल सकेंगे। साथ ही अधिकारी पोर्टल पर जाकर सर्टिफिकेट की वेरिफिकेशन भी कर सकेंगे। इस सुविधा के शुरू होने से छात्रों को भिवानी बोर्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह शनिवार को फतेहाबाद में परीक्षा केंद्रों की चेकिंग के लिए आए हुए थे। 
डॉ. जगबीर ने महेंद्रगढ़ में परीक्षा केंद्र बदलने को लेकर हुए विवाद पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। शिक्षा मंत्री मेरे भाई जैसे हैं। किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है। दबाव में सेंटर दोबारा शुरू करने के सवाल पर कहा कि पंचायत व डीसी की अनुशंसा पर सेंटर बनाए गए हैं। विधानसभा में एक विधायक द्वारा घर पर 90 हजार के पर्दे लगाने के सवाल पर कहा कि कानूनी कार्रवाई करेंगे। 
20 मई तक जारी होगा परीक्षा परिणाम :  
डॉ. जगबीर ने कहा कि कक्षा बारहवीं व दसवीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम शुरू हो गया है। 20 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। ओपन की परीक्षा में पकड़े जा रहे फर्जी परीक्षार्थियों को रोकने के लिए बोर्ड चैयरमेन ने कहा कि स्कूल विद्यार्थी का हेडमास्टर स्तर पर वेरिफिकेशन हो जाता है, लेकिन ओपन के परीक्षार्थी कहीं से सत्यापित करवा लाते हैं। अगली बार की परीक्षा से ओपन के विद्यार्थियों को कलर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। नौंवी व ग्यारहवीं के दो बार प्रश्न पत्र हुए लीक मामले में डा. जगबीर सिंह ने कहा कि इस संबंध में शिक्षा विभाग को सुझाव भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.