Pages

Wednesday, 11 April 2018

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन छोड़ गरजे शिक्षक

** शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मूल्यांकन राशि की मांग रखी
** बोर्ड ने अब यह बना दिया है नियम :
** 75 फीसद राशि एक से दो माह में दी जाएगी।
** 25 फीसद राशि रिचेकिंग के बाद दी जाएगी।
 भिवानी : उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की राशि नहीं मिलने से खफा शिक्षकों ने स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के बैनर तले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दोपहर 12:30 बजे से दोपहर करीब ढाई बजे तक जारी रहा। इसके बाद बोर्ड चेयरमैन के आश्वासन के बाद वे वहां से हटने को राजी हुए। मंगलवार को 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों ने अपना काम बीच में ही छोड़ कर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रधान राजकुमार शर्मा ने कहा कि मूल्यांकन का रुपया शिक्षकों के खाते में डाला जाता है। नियम यह है कि मूल्यांकन का निर्धारित 90 फीसदी कैश दिया जाए और 10 फीसदी बाद दिया जाए। इससे शिक्षकों में गुस्सा बना हुआ है। उनकी मांग है कि सारे रुपये जल्द से जल्द कैश दिए जाएं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.