Pages

Saturday, 7 April 2018

स्कूल रिजल्ट में मिले धांधली के संकेत, होगी जांच

** गन्नौर के मॉडल संस्कृति स्कूल में गलत तरीके से रिजल्ट पेश किया गया
गन्नौर : राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में नौवीं कक्षा के 40 छात्र फेल होने से शुक्रवार को अभिभावक व छात्रों ने स्कूल के बाहर स्कूल प्रबंधन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। इसका असर भी हुआ और बीईओ द्वारा की जांच में उपस्थिति रजिस्टर में छेड़खानी पाए जाने पर जांच कमेटी भी बना दी गई है। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि जिस दिन स्कूल का परिणाम घोषित किया गया, उस दिन एक कक्षा में सिर्फ आठ ही बच्चे पास दिखाए गए थे, मगर दो दिन बाद ही सुविधा शुल्क न देने वाले पास छात्रों को फेल कर दिया और जो फेल थे उनको पास कर दिया गया।
धरने पर बैठे अभिभावकों का कहना कि जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा, वह धरना जारी रखेंगे। इसके साथ ही एसडीएम, उपायुक्त व मुख्यमंत्री को भी सीएम ¨वडो के माध्यम से शिकायत करेंगे। अभिभावकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी उर्मिल ग्रेवाल ने परीक्षा परिणाम का सारा रिकॉर्ड कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रजिस्टर को लेने के लिए खुद अधिकारी को स्कूल में आना पड़ा। सूचना के बाद पहले खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय स्टाफ को भेजा लेकिन प्रधानाचार्य ने रजिस्टर देने से मना कर दिया।
"रिजल्ट रजिस्टर में फ्लूड का प्रयोग कर कुछ मिटाया गया है, उससे जाहिर होता है कि कहीं न कहीं गडबड़ी जरूर हुई है। हमने पांच अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर दी है जिसमें एक प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, कार्यालय का लिपिक व दो अन्य सदस्य शामिल किए गए हैं। यदि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"-- उर्मिल ग्रेवाल खंड शिक्षा अधिकारी, गन्नौर

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.