Pages

Tuesday, 22 May 2018

मास्टरजी के पढ़ाए 51.15% पास, खुद ही पढ़कर 66.72% हुए पास

** हरियाणा शिक्षा बोर्ड :  पिछले साल के मुकाबले रेगुलर विद्यार्थियों का रिजल्ट सिर्फ 0.66% बढ़ा, स्वयंपाठी का 31.24% सुधरा 
** 10वींके रिजल्ट में पहली बार शामिल नया जिला चरखी दादरी टॉपर
** जींद का कार्तिक प्रदेश में नंबर 1; टॉप-3 रैंक में 5 बेटियां 2 बेटे
भिवानी : हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा में जींद के कार्तिक ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 498 अंक मिले हैं। दूसरे और तीसरे रैंक पर संयुक्त रूप से तीन-तीन विद्यार्थी रहे। इस बार रेगुलर के मुकाबले प्राइवेट (स्वयंपाठी) परीक्षार्थियों का परिणाम बेहतर रहा। रेगुलर का रिजल्ट 51.15% रहा। यानी पिछले साल 50.49% के मुकाबले 0.66% अधिक। वहीं, प्राइवेट परीक्षार्थियों का रिजल्ट 66.72% रहा। यानी पिछले साल 35.48% के मुकाबले 31.24% ज्यादा। रेगुलर परीक्षा में 3,64,800 विद्यार्थियों में 1,86,586 पास हुए। 15,526 कम्पार्टमेंट आई। 1,62,688 फेल हो गए। 1,97,873 लड़कों में 94,202 पास हुए। 1,66,927 लड़कियों में 92,384 पास हुईं। वहीं, प्राइवेट परीक्षा में 11,864 विद्यार्थियों में से 7,916 पास हुए। रेगुलर परीक्षार्थियों में बेटियों ने बेटों को फिर पछाड़ दिया। 55.34% बेटियों की तुलना में 47.61% लड़के ही पास हो सके। यानी लड़कों के मुकाबले 7.73% ज्यादा बेटियां पास हुईं। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 0.88% व प्राइवेट का 1.17% सुधरा है। रिजल्ट में पहली बार अलग से शामिल नया जिला चरखी दादरी टॉपर बना है। वहीं, पलवल फिसड्‌डी रहा। 
पहली बार रिजल्ट जारी करने के दौरान शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहे। उन्होंने खराब रिजल्ट पर नाराजगी जताई। कहा- शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों से वे कार्य नहीं कराए जाएंगे, जो स्कूल संबंधित नहीं होंगे। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.