Pages

Friday, 22 June 2018

CTET : आवेदन की प्रस्तावित तिथि रद

** 22 जून से शुरू होनी थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सीबीएसई शीघ्र करेगा नई तारीख की घोषणा
नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दो साल बाद आयोजित हो रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के लिए आवेदन करने की प्रस्तावित तारीख को रद कर दिया है। अब 22 जून से आवेदन प्रक्रिया नहीं होगी। नई तारीख का एलान सीबीएसई जल्द ही करेगा।
सीबीएसई ने 16 सिंतबर को आयोजित होने वाली सीटीईटी के लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। लेकिन अधिसूचना जारी करते हुए इसे रद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सीबीएसई ने सीटीईटी के आयोजन की जो अधिसूचना पहले जारी की थी उसमें परीक्षा की भाषाओं को घटाकर सिर्फ तीन कर दिया गया था। 1वहीं 18 जून को जारी आदेश में मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) ने सीबीएसई को 20 भाषाओं में सीटीईटी आयोजित कराने का निर्देश दिया था। इसी के चलते सीबीएसई ने आवेदन की प्रस्तावित तिथि रद कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.